Serve The Policemen

“Kabeer Sabh Thae Ham Burae Ham Thaj Bhalo Sabh Koe ||” Kabeer Ji has stated in this Gurbani line that I am the worst of all. Everyone else is good. With the meaning of this line, Thakur Dalip Singh ji (Present Namdhari Guru) has praised the police personnel for keeping the society running smoothly and has told the society that the policemen are not bad; they are also good and clean people of heart.

In this context, it has been reported that small police officers typically wake up day and night to work very hard to maintain law and order in society to serve the people while standing in the scorching sun during the summer and freezing cold during the winter. Small policemen don’t even get weekly off, Forget about holiday on festivals. Because these policemen spend time away from their families to serve the public to keep law and order in place so we can celebrate the festival peacefully with our families. We had never considered them before, and there are many such police officers and employees who would not have celebrated Holi and Deepawali with their families for years.

As a result, if you see these policemen working somewhere, you must refresh them there. At the same time, beautify them by saying "You stand for 18-18 hours in the summer and winter, do very hard work for us only, and faithfully perform your duties. Please do not bother the innocent and poor people." Don't do it; instead, speak to them with love so that your image is improved among the innocent and poor people. The police officers' minds will melt when they hear the true beauty. He will purge his evils and reverently serve the people. People should also remember that we should work with policemen to maintain law and order, rather than condemning them for no reason.

Think! What is the point if the police harassing anyone for no reason?

Consider this: Who causes the police to do wrong?

Answer: We and Big people. The truth is that policemen’s have no personal conflicts with anyone; they simply have to do their job and follow orders from superior officers. It is up to the senior officers whether they order the officers to do the right thing or the wrong thing. Not all policemen are corrupt; they are also good people who should be respected. There is a need to consider how much the management of society will deteriorate if there are no policemen. If the police do not protect society, the number of crimes will rise day by day. Some people in society will take the law into their own hands and kill or steal in anyone's home. The fear of the police prevents criminals from committing crimes. The constitution contains laws and rules designed to protect the people. Police officers are responsible for keeping people safe today.

That is why we must always look for the good in others rather than the bad. Because evils abound, we must constantly seek out and correct our flaws. As a result, it is written in Gurbani “Kabeer Sabh Thae Ham Burae Ham Thaj Bhalo Sabh Koe||”

पुलिस की सेवा करें

“कबीर सभ ते हम बुरे हम तजि भलो सभु कोइ॥“ गुरबाणी की इस पंक्ति में करीब जी ने यह बताया है कि मैं सब से बुरा हूँ, और हर जीव मुझसे बेहतर है। इस पंक्ति के आशय द्वारा ठाकुर दलीप सिंघ जी (वर्तमान नामधारी गुरू) ने समाज को सुचारू रूप से चलाने वाले पुलिस कर्मचारियों की शोभा की है और समाज को यह बताया है कि पुलिस वाले बुरे नहीं होते; वह भी दिल के अच्छे तथा साफ लोग होते हैं।

इस संदर्भ में बताया है कि आमतौर पर छोटे पुलिस कर्मचारी दिन-रात जाग कर बहुत कठिन परिश्रम करके समाज में कानून व्यवस्था कायम रखते हैं तथा गर्मियों के दिनों में कड़कती धूप व सर्दियों के दिनों में कड़कती ठंड में खड़े होकर लोगों की सेवा करते हुए अपना कर्तव्य निभाते हैं। छोटे पुलिस कर्मचारियों को तो कोई सप्ताहिक छुट्टी ही नहीं मिलती, त्यौहारों पर तो क्या छुट्टी मिलनी है? क्योंकि यह पुलिस कर्मचारी परिवार से दूर रहकर जनता की सेवा में समय लगाकर कानून व्यवस्था को संचालित रखने में कार्यरत रहते हैं ताकि हम लोग शांति से अपने परिवार के साथ त्यौहार मना सकें। आज तक हम ने कभी-भी इनके बारे में नहीं सोचा होगा और कई ऐसे भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हैं जिन्होंने वर्षों से अपने परिवार के साथ होली व दीपावली भी नहीं मनाई होगी।

इसलिए आप इन पुलिस कर्मचारियों को कहीं भी कार्य करता देखें तो वहाँ इनको जल-पान अवश्य करवाए। और साथ ही में यह कहकर इनकी शोभा भी करें कि "आप गर्मियों तथा सर्दियों में 18-18 घंटे खड़े होकर सिर्फ हमारे लिए बहुत ही कठिन सेवा करते हैं और अपना कर्तव्य बहुत ही निष्ठा से निभाते हैं। कृपया आप निर्दोष और गरीबों लोगों को तंग न किया करें, उनसे प्रेम से बात किया करें जिसके द्वारा निर्दोष व गरीब लोगों में आपकी छवी बढ़िया बन सके।" सच्ची शोभा सुन कर, पुलिस वालों का मन पिघल जाएगा। वो अपनी बुराईयाँ दूर करके श्रद्धा से लोगों की सेवा करेंगे। लोगों को भी यह ध्यान में रखने की आवश्यकता है कि हम कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस कर्मचारियों का सहयोग करें ना की बिना किसी कारण पुलिस वालों की निंदा करें।

सोचो! पुलिस को क्या जरूरत है कि वह बिना कारण किसी को तंग करें?

इविचार कीजिए: पुलिस से गलत काम कौन करवाता है?

उत्तर: हम और बड़े लोग। सच्चाई यह है; पुलिस कर्मचारियों का किसी से कोई निजी विरोध नहीं होता, उन्होंने तो अपना कर्तव्य (नौकरी) निभाना होता है तथा बड़े अधिकारियों से प्राप्त आदेशों का पालन करना होता है। बड़े अधिकारी चाहे पुलिस कर्मचारियों से गलत काम करवाएँ या सही काम करवाएँ यह उन अधिकारियों पर निर्भर करता है। सभी पुलिस कर्मचारी भ्रष्ट भी नहीं होते, अच्छे भी होते हैं, इनका भी सम्मान करें। सोचने की जरूरत है, यदि पुलिस वाले न हो तो समाज का प्रबंध कितना बिगड़ जाएगा । यदि पुलिस समाज की रक्षा ना करें, तो अपराधों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाएगी । समाज में कुछ लोग कानून को हाथों में लेकर किसी की भी हत्या कर देंगे और किसी के भी घर में चोरी कर लेंगे। पुलिस का भय ही मुजरिमों को अपराध करने से रोकता है। संविधान में कानून और नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाये गए है। लोग अगर आज सुरक्षित है तो उसका श्रेय पुलिस कर्मचारियों को ही जाता है।

इसलिए हमें सदैव दूसरों की अच्छाइयाँ देखनी चाहिए, बुराईयाँ नहीं। क्योंकि बुराईयाँ स्वयं में ही बहुत होती हैं, हमें सदैव अपनी बुराईयाँ ढूंढ कर उन्हें दूर करना चाहिए। इसी लिए गुरबाणी में लिखा है “कबीर सभ ते हम बुरे हम तजि भलो सभु कोइ॥“

Comment Box